महराजगंज-: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे आपरेशन वज्र के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष निचलौल गौरव राय कन्नौजिया के अगुवाई में गठित टीम द्वारा दिनांक 05.12.2024 को बार्डर पर एसएसबी टीम के साथ मुखबीर की सूचना मिली कि भारत नेपाल बार्डर पर स्थित ग्राम मटरा में कुछ मोटर साइकिल सवार व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल पर नेपाल से चाईनीज लहसुन लाकर मटरा गांव में पिकअप पर लाद रहे है। इस सूचना पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मटरा में मौके पर पहुंचा तो पुलिस व एसएसबी वालो को देखकर मोटर साइकिल सवार मौके से भाग गये तथा मौके से एक अदद पिकअप जिस पर बोरीयों में चाइनीज लहसुन लदा था मय चालक के बरामद हुआ। बरामद लहसुन को गिना गया तो कुल 50 बोरी लहसुन (प्रति बोरी 30 किलो) कुल 1500 किलो चाइनीज लहसुन बरामद हुआ, बरामद पिकअप मय लहसुन व चालक के विरूद्ध नियमानुसार संयुक्त रूप से अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल भेजा गया।
पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संवाददाता-: रवि सिंह