निचलौल तहसील महराजगंज-: निचलौल तहसील आज दिनांक 7.9.2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर पहुंच कर कृषि विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम निचलौल को ज्ञापन दिया और मांग किया कि आखिर महाराजगंज कृषि विभाग द्वारा बार-बार क्षेत्र के किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन आवेदन पत्र क्यों निरस्त किया जा रहा है, जबकि क्षेत्र के किसानों के द्वारा सभी कागजात लगाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र ब्लॉक व तहसील से सत्यापन कराकर भेजने के बाद भी महाराजगंज से बार-बार निरस्त कर दिया जा रहा है इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के द्वारा दिनांक 22.7.2024 को निचलौल एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था परंतु आज तक निरस्त करने वाले दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया गया,जिससे नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा निचलौल तहसील पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम निचलौल को दोबारा ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की, प्रदर्शन के दौरान विनोद भारती,अमरनाथ, रहमत, दशरथ, राम अचल, लारी भाई, नारायण , शाकिर ,शैलेश , अली मोहम्मद, परदेसी ,परमानंद रामनाथ ,तौकीर ,सुख सागर ,प्रेम चौधरी , जाबिर ,छोटू ,सादिक, समतुल्लाह, हदीस ,अजीज, श्रीकांत ,रामप्रीत, जैरून निशा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |
पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संवाददाता -: सुमित कुमार