निचलौल महराजगंज -: निचलौल ब्लॉक के खाद्य एवं रसद विभाग यूपी में राशन के लिए अब ई- केवाईसी करवा रहा है जिसमें बायोमेट्रिक तरीके से लाभार्थियों की ई – केवाईसी की जा रही हैं ऐसी एक मामला ग्राम सभा बढ़या भोथियाही में देखने को मिला है कि ई – केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली हो रहा है प्रति घर से केवाईसी के नाम पर 20 रुपये लिया जा रहा था जिसमें कोटेदार द्वारा दो बच्चों को भेजकर ई – केवाईसी करवा जा रहा था जिसमें पूछे जाने पर बच्चों ने कहा कि 20 रुपये लिये जा रहा था जिसमें 10 रुपये हमारा है और 10 रुपये कोटेदार को देना है यह कहा तक सही है अवैध वसूली करना जिम्मेदार इस पर क्या कहेंगे क्योंकि यह बता को पूछने के लिए अधिकारियों को फोन किया तो फोन नहीं उठा रहे हैं इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकारियों के मिलीभगत से यह अवैध वसूली हो रहा है |
पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संपादक-: रवि कुमार