- बृजमनगंज महराजगंज -: बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दिनांक 23/ 8/ 24 दिन शुक्रवार को शाम के समय सर्वजीत गौतम पुत्र अनिरुद्ध गौतम निवासी मिश्रौलिया टोला मोहनगढ़ थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज अपनी मां श्रीमती कीसलावती देवी उम्र 40 वर्ष को अपने घर से बाजार करने हेतु बृजमनगंज अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे कि ग्राम कलवारगढ़ में अचानक कुत्ता बाइक से टकरा गया जिससे बाइक पलट गई किसलावती देवी पत्नी अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हुई जिनको इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|
पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संपादक-: रवि सिंह
जनपद-: महराजगंज