महराजगंज -: घुघली विकासखंड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर खास में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में आ गया है मालूम हो रहा है कि रख रखाव के अभाव में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन काफी दिनों से खराब है। भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। दीवारों का प्लास्टर पूरी तरह से टूट चुका है और छत भी काफी जर्जर हो गया है। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भीगते हुए नजर आते हैं इस गांव में तीन आंगनबाड़ी केंद्र है जो एक ही भवन में संचालित होता है। तीनों केंद्र में लगभग 50 से ऊपर नौनिहाल सीखने पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन जर्जर भवन के कारण नौनिहालों के ऊपर खतरा बना रहता है। कभी भी केंद्र भवन टूटकर गिर सकता है नौनिहालों का जान जोखिम में डालकर सीखने पढ़ने के लिए आते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के ठीक सामने खुली नाली है जिसमें कई बार नौनिहाल गिरकर चोटिल हो गए हैं। वैसे तो गांव में इस समय ढक्कन दार नालियां बन रही हैं लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के ठीक सामने खुली नालियां भी नौनिहालों के लिए खतरा है। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पूरे गांव का कूड़ा करकट फेंका जाता है जिसके कारण गंदगी का अंबार लग जाता है और नौनिहालों पर संक्रमण की आशंका बनी रहती है गांव के विकास खण्ड अधिकारी तेजेंद्र सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केद्र की मरम्मत के लिए अनुमति नहीं मिलने से केंद्र पर कोई काम नहीं कराया जा सका। साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम लगा दी गई है।

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संपादक-: रवि सिंह

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed