महराजगंज/पैकौली कला -:ग्राम सभा पैकोली कला में पिछले कई दशको से चला आ रहा पारम्परिक हनुमान महोत्सव का आगाज हनुमान जी के प्रतिमा की स्थापना व पूजन अर्चन के साथ हुआ, आपको बता दें कि पिछले कई दशको से दो दिवसीय हनुमान महोत्सव का आयोजन आदरणीय राधेश्याम पाण्डेय जी के निर्देशन में होता आ रहा है जिसका आगाज आज हनुमान जी के पूजन अर्चन के साथ जय माँ सरस्वती जागरण ग्रुप के मजेदार भजनो के साथ हुआ, कल इस हनुमान महोत्सव का समापन विराट दंगल, मेला व रात्रि रंगारंग कार्यक्रम से होगा | कार्यक्रम संयोजक रितेश पाण्डेय जी ने बताया कि कल के रंगारंग कार्यक्रम में सुपरस्टार गायिका ज्योति माही(विहार )रोशनी सरगम (गोरखपुर ), सुपरस्टार गायक धन्यजय शर्मा (बिहार ) और एंकर अरशद राज (बनारस )का आगमन हो रहा है | कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल होंगे |

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
Sub editor -: संतोष चौहान

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed