महराजगंज-: निचलौल थाना क्षेत्र से है जहां झुलनीपुर खड्डा नहर मार्ग पर ग्राम चंदा गूलरभार के समीप एक बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार बाप बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए वही बोलेरो के साथ मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बाइक सवार बंधन पाल पुत्र जितिया को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं अजय पाल का इलाज चल रहा है  प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधन पाल अजय पाल के साथ झुलनीपुर से अपने गांव कङुआवना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के लिए जा रहे थे अभी वह चंदा गूलरभार गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक एक बोलेरो ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया जिससे बाप बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें बंधन पाल की मौत हो गई बेटे अजय पाल इलाज निचलौल सीएससी में चल रहा है।

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संवाददाता निचलौल -: गनेश भारती की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed