महराजगंज-:  निचलौल थाने के अन्तर्गत मिश्रौलिया गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोल का आयोजन हरिओम पाण्डेय व अन्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। मां दुर्गा का डोल समय करीब 7.30 बजे शाम को था। ग्राम मिश्रौलिया के शिवमन्दिर से उठाया गया डोल ग्राम मिश्रौलिया से होकर बैठवलिया होते हुए मिश्रौलिया का भ्रमण कर वापस शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुआ इस जुलूस के सुरक्षा में उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार शाह, हैड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुरलीधर यादव, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह व कांस्टेबल अंकित यादव, प्रखर सिंह कुशवाहा, परमेश्वर यादव व हरेन्द्र यादव लगे थे। अभी जूलुस शिव मंदिर से उठकर चलते हुए मुस्लिम मुहल्ला पार कर नूरी जामा मस्जित के पास पहुंचा ही था कि जुलूस के लोग जो हाथों में झण्डा लेकर लहरा रहे थे, उस झण्डे को मस्जिद के पास से कुछ अराजक व्यक्ति ने नोच लिया। इस दौरान वहां भारी कहासुनी हो गयी आरोपियों में परवेज मौलाना पुत्र अज्ञात 2. आसिक शेख पुत्र अमीर हसन शेख 3. खैरूल्लाह पुत्र वकील 4. अब्दुल गनी पुत्र कुतैन हसन 5. बेलाल पुत्र अज्ञात 6. गुलाम पुत्र गौस 7. अजहरूद्दीन पुत्र अलिउद्दीन 8. नूरूल्लाह पुत्र अज्ञात 9. आबीद अंसारी पुत्र अज्ञात 10. असलम उर्फ पहाडी पुत्र अज्ञात 11. निजाम पुत्र अजात 12. सहाबुद्दीन उर्फ मलकोका पुत्र अज्ञात व अन्य लगभग 5 लोग शामिल हैं मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल देख मामला किसी तरह शांत हुआ। इस मामले में निचलौल पुलिस ने उपरोक्त 12 नामजद समेत 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है इस पूरे मामले में निचलौल के उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने बताया की मौके पर शांति व्यवस्था बनी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तीन लोगो को हिरासत में भी लिया गया है और जाँच जारी है |

 

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी

रिपोर्टर -: रवि सिंह

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed