महराजगंज:- खुदाई के दौरान प्राचीन काल के सिक्कों से भरा घड़ा मिला एक मिट्टी के छोटे से घड़े में मिले सिक्कें खुदाई के दौरान मौजूद सभी प्रत्यक्ष दर्शियों ने हिस्सा लगाकर किया बटवारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के भवन निर्माण के लिए हो रही थी खुदाई जेसीबी मशीन से की जा रही थी जेसीबी ड्राइवर के हिस्से में आई 8 सिक्कों को तांबा समझकर ड्राइवर ने पोखरे में फेकने की बात ड्राइवर का बयान संदेश के घेरे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नगर पंचायत पनियरा का मामला है |
पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
रिपोर्टर -: रोहित अग्रहरि