निचलौल-: निचलौल चौक रोड़ पर रूद्ररौली के पास पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराया जिससे दोनों ब्यक्ति बाइक सहित गड्ढे में जा गिरे गंभीर रूप से घायल हो गये खबर लिखे जाने व चलाने पर दोनों ब्यक्ति घटना स्थल पर ही थे|घटना के कुछ समय बाद पुलिस आयी और एम्बुलेंस कि सहायता से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डाक्टरों ने जांच के दौरान दोनों ब्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया दोनों ब्यक्ति बेलभरियां के निवासी है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है |