पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि भारत में कोचिंग संस्थानों की तेजी से बढ़ती संख्या के लिए एक व्यापक नीतिगत समाधान की आवश्यकता है। इसके साथ ही पार्टी ने पाठ्यक्रमों में संशोधन, सभी परीक्षार्थियों के लिए अधिक संसाधन तथा शिक्षा की गुणवत्ता में निवेश का आह्वान किया।

पांच सालों में बढ़ी 146 प्रतिशत जीएसटी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले पांच वर्षों में कोचिंग संस्थानों से जीएसटी संग्रह 2,241 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,517 करोड़ रुपये हो गया है। यह जीएसटी संग्रह में आश्चर्यजनक रूप से 146 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भूमिका बेहतर प्रवर्तन की हो सकती है, लेकिन ऐसा संभवत: बढ़ते बाजार के आकार से भी हुआ है।

अमीर भारतीयों का देश से पलायन एक विडंबना

जयराम कांग्रेस ने 2023 में 2.16 लाख भारतीयों द्वारा अपनी नागरिकता त्यागने के सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि उच्च कौशल और उच्च नेट वर्थ वाले भारतीयों का पलायन एक ‘आर्थिक विडंबना’ है। यह अगले कुछ वर्षों में देश के कर राजस्व को कम कर देगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कारोबारी हस्तियां तेजी से भारतीय नागरिकता त्याग कर सिंगापुर, यूएई और ब्रिटेन और अन्य स्थानों पर जा रही हैं।